खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। जिला उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक से एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक व राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट के नेतृत्व में एचएमटी पिंजौर के पू
्व कार्मिक संघ प्रधान गुरदास, रमेश चंद, वेद प्रकाश, भूपेंद्र भिंडा, सतीश महाजन आदि सेवानिवृत कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर एचएमटी पिंजौर के सेवानिवृत कर्मियो को ग्रेजयूटी के पैसों का ब्याज देने की मांग की। विजय बंसल ने डीसी पंचकूला को बताया कि एचएमटी पिंजौर यूनिट से सेवानिवृत कर्मचारियों को एक महीने के भीतर ग्रेजयुटी देनी होती थी, पंरतु 500 से ज्यादा कर्मचारी ऐसे है जिन्हे काफी वर्षो के बाद ग्रेजयूटी दी गई। ऐसे में देरी से कर्मचारियों को उनके हक के ब्याज के पैसे देने के लिए कर्मचारी काफी समय से लड़ाई लड़ रहे है। जिसमें केंद्रीय लेबर कमीशन चंडीगढ़ ने भी इन कर्मचारियों को ग्रेजयूटी पैसों का ब्याज देने के लिए जिला उपायुक्त पंचकूला को आदेश पारित किए थे। जिसपर तहसीलदार कालका ने भी एचएमटी यूनिट पिंजौर से कर्मचारियों को पैसे देने के लिए रिकवरी करने के आदेश दे दिए थे परंतु मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब विजय बंसल ने मामले को डीसी पंचकूला के संज्ञान में लाया है जिसपर उन्होंने तहसीलदार कालका से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है और विजय बंसल समेत शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि 500 से ज्यादा कर्मचारियों को जल्द हक मिलेगा। विजय बंसल ने यह भी बताया कि एचएमटी पिंजौर ने 400 एकड़ जमीन एचएसआईआईडीसी को 248 करोड़ में बेच दी है तो ऐसे में एचएमटी पिंजौर के पास पैसे की कमी नहीं है तथा केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने भी मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर कहा था कि एचएमटी पिंजौर की जमीन बेचकर कर्मियों को उनका बकाया तथा भत्ते आदि दिए जाए। विजय बंसल का कहना है कि जल्द सेवानिवृत कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।
Comments