अब ग्रामीणों को बिजली समस्या से मिलेगा छुटकारा। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। सहसोला में लंबे समय से बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब इस समस्या का समाधान क
रवा दिया गया। निगम की ओर से सहसोला फीडर की बिजली 18 घंटे कर दी गई है। इसका श्रेय जिला पार्षद तारिक हुसैन को जाता है। जिनके प्रयास व मेहनत के चलते यह संभव हो पाया है। बिजली निगम के एक्सईएन और एसई को समस्या से अवगत कराते हुए इसका समाधान कराया। अब तावडू के सहसोला को एक नए फीडर की मंजूरी दिलवा दी। जगमग योजना भी सहसोला को जगमग करेगी। जिला पार्षद तारिक हुसैन ने कहा कि अब सहसोला को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस समस्या के लिए बिजली निगम के एसई से मुलाकात करते हुए समस्या पर चर्चा हुई। बिजली की समस्या से बाधित हो रहे कार्यों के बारे में भी अवगत कराया। निगम अधिकारियों ने उक्त समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सहसोला को एक नए फीडर की मंजूरी दे दी। जिला पार्षद तारिक हुसैन ने कहा कि बिजली निगम के एक्सईएन शिवराज सिंह ने जगमग के लिए भी इस्टीमेट तैयार कराकर आश्वासन दिया 20 दिन में सहसोला की लाइट को जगमग योजना में शामिल करा दी जाएगी। जिसके बाद बिजली की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। वहीं ग्रामीणों ने भी इस सराहनीय कार्य चलते जिला पार्षद व निगम अधिकारियों का आभार जताया।
Comments