सती मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने सती माता के दर्शन कर उठाया मेले आन्नंद

Khoji NCR
2022-02-02 13:41:03

होडल, डोरीलाल गोला प्रत्येक वर्ष की भांति माई दौज के अवसर पर बुधवार को सती माता मंदिर के प्रंागण में मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूर-दराज से पहुंचे हजारों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने माता

सती की पूजा-अर्चना कर मेले का आन्नंद लिया। मेले में सुरक्षा के मददेनजर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मेले को देखते हुए मंदिर परिसर के चारों ओर पुलिस ने बेरिगेट लगाकर मेला स्थल तक वाहनों का आवागमन बंद किया हुआ था। इसके अलावा मेला परिसर में सादा वर्दी में भी महिला व पुरूष पुलिस कर्मी तैनात किए हुए थे। मेले के अवसर पर परिसर में अलग से लगाए गए बाजार में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। इसके अलावा बच्चों ने मेला परिसर में लगे झूलों का भी भरपूर आन्नंद लिया। सती माता का मेला देर सांय शान्ति पूर्ण संपंन हुआ। माई दौज के अवसर पर बुधवार को मेले को लेकर कमेटी की ओर से माता के दर्शनों के लिए व्यापक इंतजाम किए हुए थे। मेला कमेटी ने जहां मंदिर को चारों ओर से सजाया हुआ था वहीं सती माता के दर्शनों के लिए दूर-दराज गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड को काबू करने के लिए समिति के सभी सदस्य व पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात थे। सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में माता के दर्शनों व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। माता के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने परिसर में लगने वाले मेले का आन्नंद लिया और मेला परिसर के आसपास लगने वाले बाजार से जमकर खरीददारी की। माई दौज के अवसर पर सती माता के मंदिर में लगने वाला मेला आसपास चौबीस गांवों के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण मेला रहता है। यहां श्रद्धालु महिला-पुरूष सती माता के मंदिर में जल चढाने के बाद माता की पूजा-अर्चना कर माता से मन्नतें मांगते हैं और माता उनकी सभी मन्नतों को पूरा करती है। इसके अलावा विवाहिताएं मन्नतें पूरी होने पर ढोल-नगाडों के साथ माता के मंदिर में जेघर चढाती हैं। मेले के अवसर पर मंदिर परिसर के आसपास दूर-दराजों से आने वाले दुकानदारों द्वारा अलग से बाजार व झूले लगाए जाते हैं। माता सती के दर्शनों के बाद श्रद्धालु इस बाजार में जमकर खरीददारी करते हैं और बच्चे झूला झूलकर मेले का आन्नंद लेते हैं। इसके अलावा मेले के अवसर पर घरों में पकवान बनाए जाते हैं। मेले पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। मेले में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह ने बताया कि मेले परिसर में सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि नाकों के साथ-साथ मेला परिसर में भी महिला व पुरूष पुलिस कर्मी सादा वर्दी में घुम रहे हैं।

Comments


Upcoming News