हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव धीरणकी निवासी एक विवाहिता को उसके पति ने बुलेट बाइक की मांग पूरी न करने पर मोबाइल से तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के बयान पर हथीन थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के
खिलाफ अधिक दहेज की मांग करने एवं मुस्लिम प्रोटेक्शन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी बाला ने बताया कि पीड़िता अफसाना ने मामला दर्ज कराया है कि उसका निकाह मुस्लिम परम्परागत ढंग से जिला अलवर के ब्रामदा थाना रामगढ़ निवासी अकबर के साथ हुआ था । निकाह दो मई 2018 को हुआ। उसके बाद अफसाना के पुत्र हुआ। उसके जन्म के बाद पति एवं ससुर असमू, सास अशरफी एवं परिजन रियाज़ उसको प्रताड़ित करने लगे। मायके पक्ष के लोग बुलेट बाइक देने में असमर्थ रहे। इस बीच अफसाना अपने मायके के गांव धीरणकी आ गई। 28 मार्च 2021 को अफसाना के पति अकबर ने मोबाइल पर उसको तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments