2 महिला व दो पुरुषों सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज। एक गिरफ्तार। पुनहाना कृष्ण आर्य अन्य राज्यों में एटीएम काटने सहित कई अन्य मामलों में वांछित आरोपी को पकड़ने गई तावडू सी आई ए पुलिस पर आरोपियों
े हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, परंतु पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। घटना में किसी के भी घायल होने के समाचार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तावडू सीआईए पुलिस को जानकारी मिली कि एटीएम काटने व आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी फारूक पुत्र इदरीश पुनहाना से पिनगवां की ओर अपने साथी व दो महिला मित्रों के साथ सैंटरो गाड़ी में आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस और आरोपी का आमना-सामना हुआ तो फारुख व उसके अन्य साथी ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया और गाड़ी को भगा ले गए। परंतु फायरिंग के बावजूद सीआईए पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें शाह चोखा पुल के पास रोक लिया और मुख्य आरोपी फारुख को पकड़ लिया। परंतु फारुख के साथ बैठे उसके साथी साकिर व दो अन्य महिला मित्रों ने वहां पर शोर मचा दिया। जिससे आसपास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने फारुख को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और मौके से भागने लगे। परंतु सीआईए पुलिस के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए फारुख के साथी साकिर पुत्र मोमिन को मौके से पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। तलाशी के दौरान साकिर के कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ तथा फारुख की महिला मित्रों की पहचान जीनत व खालिदा के रूप में हुई। पिनगवां थाना प्रभारी तरुण दहिया ने बताया कि आरोपी फारुख पुत्र इदरीश, साकिर पुत्र मोमिन, जीनत व खालिदा के खिलाफ 332, 353, 186, 307, 25- 54- 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपी साकिर को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश कर दिया गया है।
Comments