गांव माडोदी जाटान की बेटी कविता का किया सम्मानित।

Khoji NCR
2022-02-02 13:34:39

कलानोर जयवीर फोगाट, 03 फरवरी, गांव माडोदी जाटान की प्रतिभाशाली कविता का सामाजिक कार्यकर्ता रामबीर ‌‌ककराना तथा माडोदी सरपंच बारु ने किया सम्मानित। कविता एक किसान की बेटी है जो वर्तमान में दि

ल्ली पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत हैं जिनका वर्तमान में केन्द्रीय औद्योगिक पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन। जिसे सुनकर गांव में खुशी की लहर दोड़ गई। इस दौरान मौजूद व्यक्तियों ने कहा कि बेटी बेटों से कम नहीं। कविता के परिवार वालों ने सभी का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर माता पिता, घर परिवार के सदस्यो सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News