खोजी/नीलम कौर कालका। कालका में रामनगर स्थित बस क्यू शैल्टर जोकि जर्जर हालत में होने की वजह से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा तुड़वा दिया गया था। परंतु उसे दोबारा बनाने के लिए निगम प्रशासन
ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है। आस-पास के एरिया के लोग तथा गांववासी चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, बरवाला, अम्बाला आदि जाने वाले तथा शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं हर रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी बस स्टॉप से बसें पकड़ते हैं। लोगों को पेड़ों के नीचे या फिर खुले आसमान के नीचे गर्मी, सर्दी व बरसात के दिनों में बसों का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बस क्यू शैल्टर जर्जर हालत में हो चुका था जोकि कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। हमारी संस्था द्वारा की गई शिकायत पर ही इस जर्जर हुए बस क्यू शैल्टर को परिवहन विभाग द्वारा तुड़वा दिया गया था। परंतु लगभग 3 साल बीत जाने के बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा नया बस क्यू शैल्टर का निर्माण नहीं करवाया गया है। स्थानीय कई समाजसेवियों ने भी इस बस क्यू शैल्टर के जल्द निर्माण हेतु विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया है, परंतु निगम प्रशासन इस जनहित मुद्दे को गम्भीरता से नहीं ले रहा है। आमजन की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.), इकाई हरियाणा ने जनहित में बस क्यू शैल्टर का जल्द निर्माण करवाने बारे नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है, ताकि यात्रियों को गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम में इसकी सुविधा मिल सके। पत्र की प्रति एसडीएम कालका को भी प्रेषित की गई है।
Comments