पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल, रेवाडी की अध्यक्षता में जिला नूंह में बरामद मादक पदार्थों का किया गया निष्पादन

Khoji NCR
2022-01-31 14:30:13

खोजी एनसीआर / साहून खांन 10 मादक पदार्थ मदों में बरामद करीब 537 किलो ग्राम मादक पदार्थो का हुआ निष्पादन थाना पिनगवां में दर्ज अभियोग संख्या 128/2021 में बरामद 43.900 किलोग्राम गांजा की सबसे बडी मद

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 31.01.2022 को एम रवि किरण भा0पु0से0 पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल, रेवाडी की अध्यक्षता एवं वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह, राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक पलवल कमेटी मैंम्बरों के साथ-2 जिला नूंह के गांव खेड़ला के पूर्व सरपंच तैयब हुसैन व गांव दल्लाबास के पूर्व सरपंचअख्तर हुसैन की मौजूदगी में जिला नूंह में वर्ष 2014 से वर्ष 2021 तक बरामद कुल 10 मदों से संबन्धित मादक पदार्थों का सेक्टर 37 गुरुग्राम में स्थित बायोटिक वेस्ट लिमिटेड कंपनी में निष्पादन किया गया । यह निष्पादन कार्य पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है । गौरतलब है कि इन मदो में से वर्ष 2021 थाना पिनगवां में दर्ज एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग संख्या 128/2021 में बरामद 43.900 किलोग्राम गांजा की सबसे बडी मद है । निष्पादन की गई 10 मदों में कुल करीब 537 किलोग्राम मादक पदार्थ था । निष्पादन के समय पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण मंडल, रेवाडी ने अपनी मौजूदगी में ईलेक्ट्रोनिक कांटा से मदो का वजन चैक कराया व वजन सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया । इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुधीर तनेजा, निरीक्षक भारत भूषण प्रवाचक पुलिस महानिरीक्षक रेवाडी, उप-निरीक्षक संदीप सिंह कार्यालय दक्षिण मंडल रेवाड़ी, सुभाष मदान टी0ए0एस0आई0 पुलिस लाईन नूंह, सहायक उप-निरीक्षक कृष्ण लाल जिला मालखाना मोहर्र नूंह, करणपाल सहायक जिला मालखाना मोहर्र नूंह व अन्य कर्मचारीगण भी हाजिर रहे ।

Comments


Upcoming News