चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर में धोखाधड़ी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आपको बताते चलें सिविल लाइन रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक में कई बार उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी से पैसे निकाल
े प्रकाश में आते रहे हैं।ऐसा ही एक और मामला एचडीएफसी बैंक में युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। वही सद्दाम पुत्र रशीद निवासी नावली ने सदर थाना फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। जिसके लिए में एचडीएफसी बैंक फिरोजपुर झिरका में कुछ जरूरी काम से एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया था। जब मैंने अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो मेरे पास में खड़ा एक अज्ञात युवक ने मेरे एटीएम कार्ड से 10,000 हजार रुपए निकाल कर मुझे दे दिए।जब मैं अपने पैसे संभालने लगा तो युवक ने मेरा एटीएम कार्ड को बदलकर अपना एटीएम कार्ड मुझे पकड़ा दिया जो कि हूबहू मेरे एटीएम कार्ड जैसा ही था। मैंने उस एटीएम कार्ड को अपने जेब में रख लिया और बाजार में किसी काम के लिए चल पड़ा। लेकिन अज्ञात युवक ने मेरे एटीएम कार्ड का गलत इस्तेमाल करके करीब आधे घंटे के अंदर में आठ बार दस-दस हजार करके 80 हजार रुपए कि नगद निकासी कर ली और मेरे फोन पर ट्रांजैक्शन के बार-बार मैसेज आने लगे। जब मैं दोबारा एचडीएफसी बैंक पहुंचा तो अज्ञात युवक फरार हो चुका था।जब इस मामले को लेकर मैंने बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने मुझे दरखास्त लिखवाने के लिए कहा और उन्होंने मेरा खाता बंद कर दिया क्योंकि उसमें पहले से ही और भी काफी रुपए थे, ताकि अज्ञात युवक दोबारा मेरे एटीएम कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके।वहीं थाना प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बैंक मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए कहा गया है जल्द ही इस मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments