दो दिन बाद भी नहर में डूबे बच्चों का कोई सुराग नहीं, तैराका तलाश में जुटे

Khoji NCR
2022-01-31 14:20:54

डोरीलाल गोला, होडल पति के साथ हुई कहासुनी के चलते तीनों बच्चों के साथ यमुना में कूदी महिला के दो बच्चों का दो दिन बीतने के बावजूद भी कुछ पता नहीं लग सका है। हसनपुर पुलिस प्रशासन व ग्रामीण गौताख

ोरों की मदद से युमना में लगातार बच्चों की तलाश में जुटी है। बच्चों के यमुना में डूबने की सूचना हरियाणा के साथ-साथ यूपी पुलिस को भी दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक बच्चों को कुछ पता नहीं लग सका है। हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहर ङ्क्षसह ने जानकारी में बताया कि हसनपुर निवासी गुडडी का अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी के चलते गुड्डी अपनी दस वर्षीय बच्ची देवकी, आठ वर्षीय मयंक व पांच वर्षीय राज को लेकर घर से निकल गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गुड्डी ने गांव सतुआगढी के निकट तीनों बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने गुड्डी व देवकी को तो नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दोनों बच्चे नहर में डूब गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी। उन्होंने प्रशासनिक व ग्रामीण तैराकाओं की मदद से नहर में बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ नहीं पता लग सका। थाना प्रभारी ने बताया कि नहर में डूबे बच्चों को दो दिन हो गए हैं और तभी से प्रशासनिक व ग्रामीण तैराका नहर में उनकी तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं लग सका है। इसके अलावा यूपी के थानों में भी बच्चों की डूबने की सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक नहर में डूबे बच्चों को कोई कुछ पता नहीं लग सका है।

Comments


Upcoming News