- डिपो धारक ईमानदारी वे समय पर करें राशन वितरण: रमेश आर्य ।

Khoji NCR
2022-01-31 14:09:22

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कार्ड धारकों को राशन वितरण किये जाने के दौरान डिपो धारकों द्वारा काटे में गड़बड़ी व राशन वितरण नही किये जाने

की शिकायतें दिन प्रतिदिन मिलने पर फिरोजपुर झिरका मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य ने शहर के डिपो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शहर फिरोजपुर झिरका के अधिकांश डिपो धारकों ने अपने डिपो को बंद किया हुआ था । डिपो बंद होने का कारण जानने के लिए जब डिपो धारकों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया । मोबाइल फोन पर संपर्क के दौरान अधिकांश डिपो होल्डर का कहना है कि हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केंद्रिय सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दोनों राशन को कार्ड धारकों को वितरण कर दिया है । शहर के कुछ डिपो धारकों ने मौके पर आकर अपने डिपो का निरीक्षण कराया । निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य ने डिपो धारकों को सख्त हिदायतें देते हुए कहां की गरीब कार्ड धारको को ईमानदारी पूर्वक राशन वितरण करें । साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्ड धारको को वैक्सीनेशन कराने व मास्क लगाने के संदर्भ में जानकारी दें। साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कार्ड धारक व उनके सभी परिजनों के वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट जमा करे । जिसके परिजनों ने वैक्सीनेशन नही कराया है उनकी सूची बना कर संबंधित विभाग या अधिकारी को उपलब्ध कराए । ताकि बचे हुए लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके । निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य ने कार्ड धारको से राशन वितरण से संबंधित समस्या के बारे में भी बातचीत की। कार्ड धारको से बातचीत के दौरान सामने आई समस्याओं का तुरंत निदान कराया गया।

Comments


Upcoming News