पुनहाना, कृष्ण आर्य उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा ने क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित लगभग दो दर्जन गांवों का आज दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां लोगों की समस्याओं को सुना, वहीं संबंधित पटवारी व
िरदावर के साथ विस्तृत रिपोर्ट बनाकर तैयार की है, जो कि सरकार को भेजी जाएगी। उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि जलभराव से प्रभावित सुनहेड़ा, डुडोली, ठेक, शिकरावा, खोरीशाह चोखा, गुलालता, राजपुर, रसूलपुर, जालिका, रायपुर, रहीडा, जाडोली, नाहरपुर, भूरियाकी, हिंगनपुर, लहरवाड़ी, खेड़ला पुनहाना, सिहरी सिंगलहेरी, जैवंत, कासमपुर आदि गांवो का दौरा किया। जिसमें जलभराव के कारण किसानों की सैंकड़ों एकड़ भूमि में फसल खराब हुई है। जिससे किसानों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इलाके के पटवारी व गिरदावर को साथ लेकर जलभराव की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पंप सेट आदि लगवाकर पानी निकलवाने के भी निर्देश दिए हैं। जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से लोगों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। सरकार को विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। जल्द ही लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
Comments