जिला नूंह पुलिस ने एक साथ सूर्य नमस्कार व योग करके मनाया “आजादी का अमृत महोत्सव”

Khoji NCR
2022-01-28 14:25:17

जिला नूंह पुलिस के करीब 1600 अधिकारियों कर्मचारियों ने पुलिस लाईन नूंह, सभी थाना चौकियों स्टाफों व अन्य अपने-2 तैनात क्षेत्र में एक साथ किया योग व सूर्य नमस्कार खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलि

स प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के तौर पर मनाया जा रहा है । माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार द्वारा 12 मार्च 2021 को उक्त महोत्सव को लांच किया गया । जो कि 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा । इस महोत्सव हेतु सभी विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों / गतिविधियों की योजना बनाई गई है और इसमें से काफी सारे कार्यक्रम विभागों द्वारा आयोजित किये जा चूके है । इसके अन्तर्गत भारत / राज्य सरकारों द्वारा देशवासियों की जनभागीदारी के लिये अलग-2 आयोजन किये जायेंगे । इसी क्रम में आज दिनांक 28.01.2022 को पुलिस विभाग के प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये “आजादी का अमृत महोत्सव” संबन्धित कार्यक्रम जिला नूंह पुलिस द्वारा प्रत्येक पुलिस थाना, चौकी, स्टाफ, पुलिस लाईन नूंह व अन्य पुलिस तैनात क्षेत्र पर आयोजित करने का माननीय पुलिस अधीक्षक, नूंह वरुण सिंगला द्वारा निर्णय लिया गया । जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पर्यवेक्षण अधिकारी प्रत्येक प्रबन्धक पुलिस थाना, प्रत्येक प्रभारी पुलिस चौकी, प्रत्येक स्टाफ प्रभारी, लाईन प्रबन्धक पुलिस लाईन नूंह व अन्य सभी को अपने -2 स्तर पर एक साथ सूर्य नमस्कार व योग आयोजित करने की जिम्मेवाही सौंपी गई । जिसके संबन्ध में उपरोक्त सभी अधिकारियों / कर्मचारियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार व योग किया ।

Comments


Upcoming News