खोजी/नीलम कौर कालका। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाने की गुहार लगाई ह
। विधायक प्रदीप चौधरी ने एसोसिएशन का ज्ञापन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ईमेल पर भेज कर स्कूलों को खोलने की मांग पर विचार करने की बात कही। विधायक प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थाएं बन्द है, ऐसे में प्राइवेट स्कूल भी बन्द है। जिससे खासकर छोटे बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है। ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अभिभावकों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें बच्चों को मोबाइल की लत लग चुकी है। कई अभिभावकों के लिए मोबाइल की व्यवस्था करना भी आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचा रहा है। स्कूल बंद होने पर अभिभावकों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना की लगातार मार से वैसे ही बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग है कि स्कूल खोले जाएं। इसके हक में अभिभावक भी है और कोरोना की जो भी सरकार की गाइडलाइंस है, स्कूल पूरी तत्परता से उनकी पालना करने के लिए वचनबद्ध है। विधायक ने कहा कि एसोसिएशन ने कई पहलुओं का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने वर्ड शिक्षा बैंक के दावों की भी बात रखी है। मुख्यमंत्री साहब प्राइवेट स्कूलों की इन मांगों पर गहनता से विचार करें और देश के उज्ज्वल भविष्य की बेहतरी को ध्यान में रखकर राहत देने की कृपा करें।
Comments