मानसिक स्वास्थ्य शिविर में छात्रों को दी जानकारी

Khoji NCR
2020-12-23 11:54:50

डोरीलाल गोला जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पलवल के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय करमन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ मधु डागर

ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगों तथा उनकी रोकथाम के उपाय पर चर्चा की। आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने किया। डॉ मधु डागर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। अंधविश्वास तथा रूढि़वादिता के कारण बहुत सारे लोग मानसिक रोगों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया ऐसे सभी लोगों का जिला अस्पताल पलवल में मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाता है जो कि पूर्णतया नि:शुल्क है। उन्होंने जिला हेल्पलाइन नंबर 7206582021 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के मनोरोग से संबंधित जानकारी एवं परामर्श इस हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने वर्तमान जीवन शैली में योग एवं ध्यान को अपनाते हुए जंक फूड को छोडऩे का सलाह दी। मुख्य अध्यापक हरिश चंद ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि विद्यार्थी समाज में एक संदेश वाहक के रूप में कार्य करें तथा किसी भी प्रकार के रोग से ग्रस्त व्यक्ति को जिला अथवा उपमंडल स्तर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से प्रियंका, विद्यालय मुख्य अध्यापक हरीश चंद, जगदीश चंद, बीरेंद्र सिंह, भजन लाल शास्त्री, गिरीश गौतम अशोक कुमार, हेमराज, रामकिशन, जगदीश शर्मा तथा यशपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News