समाज सेविका मीना ठाकुर को कोविड महामारी में सहयोग के लिए उपायुक्त शक्ति सिंह ने किया सम्मानित

Khoji NCR
2022-01-28 14:20:38

अब तक 34 बार रक्तदान कर चुकी हैं समाजसेवी का मीना ठाकुर महिलाओं को मेवात में रक्तदान के लिए कर रही हैं जागरूक सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर --------- नूंह। मेवात की वरिष्ठ समाज सेविका व स्वास्थ्य विभाग मे

कार्यरत मीना ठाकुर को गणतंत्र दिवस पर कोरोना महामारी के दौरान लोगों को वैक्सीनेशन कराने में अपना योगदान देने के लिए मेवात के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला प्रशासन की ओर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और कोरोना काल में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने में भी अपना अहम योगदान देने के लिए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मीना कुमारी ठाकुर की भरपूर प्रशंसा की। आपको बता दें कि मीना ठाकुर उजीना गांव से संबंध रखती है, लगभग एक दशक से भी ज्यादा सामाजिक कार्यों में लगातार कार्य कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक 34 बार रक्तदान कर मेवात की महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम किया है। मीना ठाकुर ने बताया कि एक महिला को मेवात में चुलहा चौका छोड़ कर घर से बाहर निकल कर समाज सेवा करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लोगों के ताने बाने सुनने पड़ते हैं इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें काफी निराशाओं का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी मां को अपना आदर्श मानते हुए समाज सेवा का कार्य किया है। मेवात में गर्भावस्था के दौरान कुपोषण की शिकार महिलाओं के लिए मेवात की महिला ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया है। आज यही वजह है कि मेवात की सैकड़ों महिलाएं मीना कुमारी को अपना आदर्श मानते हुए रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। मीना कुमारी ने बताया कि उनके पति एक अध्यापक हैं जिनका हमेशा उन्हें सहयोग मिलता रहा है और उनके सहयोग के चलते ही वह आज इस मुकाम पर हैं कि वह खुद 34 बार रक्तदान कर मेवात में सैकड़ो रक्तदान शिविर लगाकर हजारों महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर सैकड़ों लोगों की जान बचाने का काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए रक्तदान से मेवात के सरकारी अस्पतालों में एक्सीडेंट व गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में आई खून की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे उन्हें खुशी होती है कि उन लोगों को उनका रक्त और उनके द्वारा प्रेरित की गई महिलाओं का रक्त काम आता है जो उन्होंने दान किया हुआ है। उन्होंने मेवात की महिलाओं को अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें, ताकि हम उन लोगों की जान बचा सके जिन्हें जरूरत के समय खून की कमी के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज मेवात की महिलाएं रक्तदान करने में भी पीछे नहीं है जिससे उन्हें काफी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सम्मान मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है और हमेशा उन्हें इस सम्मान से और प्रेरणा मिलती है जिससे वो ओर ऊर्जावान होकर समाज सेवा जैसे कार्य करने में लगन से जुट जाती हैं।

Comments


Upcoming News