प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान हो : श्रीमती अंजना पंवार

Khoji NCR
2022-01-28 14:08:16

-रा.स.क.आ. की सदस्या श्रीमती अंजना पंवार ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं -सफाई कर्मचारियों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें बनाए कामयाब हथीन / माथुर : राष्ट्रीय सफाई

र्मचारी आयोग की सदस्या श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सफाई कर्मचारियों के बिना अधूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान हो। सफाई कर्मचारियों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें कामयाब बनाए। श्रीमती अंजना पंवार लघु सचिवालय पलवल के कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार की सायं सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा इनके पुर्नवास के लिए स्वरोजगार के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और समस्या को हल करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम वैशाली सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, नगर पालिका हथीन के कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार, सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। राष्टï्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक संसाधन मिले और मौसम के अनुसार वर्दी उपलब्ध करवाई जाए सफाई कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनियों का निर्माण किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के जो पहचान पत्र बने उन पर ब्लड ग्रुप चिनिहत कर पुन: बनवाने के निर्देश दिए ताकि सफाई कार्य के दौरान कोई दुर्घटना घटित होने के दौरान प्राथमिक उपचार देते समय कर्मचारियों को कोई परेशानी ना आए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों हेल्थ चैकअप कराने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखें। आयोग की सदस्या श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध करवाएं इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग से सभी जन सुविधाएं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की ज्यादा बड़ी समस्याएं नहीं होती उनकी छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, जिन्हें अधिकारी अपने स्तर पर भी खत्म किया जा सकता है। वे इसी सिलसिले में जगह-जगह जाकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुन रही है। उन्होंने कहा कि संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने आयोग की सदस्य को आश्वासन दिया कि उन्होंने जो भी निर्देश पर मार्गदर्शन दिया है, उसकी पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं अवगत करवाया।

Comments


Upcoming News