होडल, डोरीलाल गोला कस्बा हसनपुर के गांव सहनौली में मकान पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराने के लिए मां-बेटे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पीडितों द्वारा पुलिस के समक्ष गुहार लगान
के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीडित पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगा रहे हैं। पीडितों को दबंगों से जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। थाना हसनपुर के अंतर्गत गांव सहनौली निवासी महिला कमला देवी ने हसनपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 2017 में उसके पुत्र शिवदत्त ने गांव सहनौली में एक 150 वर्गगज प्लॉट का सौदा सुरेश को पूरे रुपये देकर किया था। उसने शिकायत में बताया कि वह दोनों मां-बेटा प्लॉट में घर बनाकर रहने लगे, लेकिन 2020 में सुरेश ने उसी प्लॉट का सौदा गांव काशीपुर निवासी रणबीर के साथ कर दिया। उसने बताया कि शिवदत्त ने इस मामले की शिकायत पुलिस व अदालत को दी थी। कमला देवी ने बताया कि जब हम मां-बेटे बाहर गए थे तो रणबीर ने हमारे मकान का ताला तोडकर उस मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। महिला ने बताया कि जब मैं तथा मेरा पुत्र घर पर पहुंचे तो वहां पहले ही दर्जनों महिला-पुरूष मौजूद थे और उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और हमें वहां से भगा दिया। पीडिता ने बताया कि उन्होंने हमारे घर में रखे किमती सामान, सोना-चांदी व नगदी आदि को भी अपने कब्जे में ले लिया। पीडिता ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने दबंगों के साथ सांठगांठ कर हमारी कोई मदद नहीं की। पीडिता ने बताया कि जब पुलिस ने हमारी गए ना सुनी तो हमने अदालत का सहारा लिया। अदालत से मकान खाली करने के आदेश आने के बाद भी दबंगों ने हमारा मकान खाली नहीं किया। पीडिता ने बताया कि वह मकान खाली कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इस मामले में हसनपुर थाना प्रभारी मोहरपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, अगर मकान पर अबैध कब्जा है तो उसे खाली कराया जाएगा।
Comments