होडल, डोरीलाल गोला नेशनल हाइवे स्थित डबचिक टूरिज्म कॉप्लेक्स के प्रांगण में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान राजेश शर्मा व जिला सचिव योगेश शर्मा ने ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक ली। बै
क की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान उदयवीर सौरोत ने की और संचालन ब्लाक सचिव देवेन्द्र नम्बरदार ने किया। राजेश शर्मा व योगेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को बताना चाहिए कि इस देश में जनवरी 2004 से पहले और जनवरी 2004 के बाद सेवा में लगे कर्मियों पर अलग-अलग पेंशन क्यों लागू है। सभी कर्मियों पर एक समान पुरानी पेंशन स्कीम लागू क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने यह सवाल किया कि एक राष्ट्र में दो प्रकार की नौकरी (कच्ची व पक्की) नौकरी क्यों है, जबकि काम दोनों प्रकार के कर्मचारी एक जैसा करते थे। सरकार सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर एक राष्ट्र व एक समान कर्मचारी का सिद्धांत लागू क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी 23-24 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगी। हड़ताल का संयुक्त किसान मोर्चा ने भी समर्थन का ऐलान किया है। जिला प्रधान राजेश शर्मा व ब्लॉक प्रधान उदय वीर सौरोत व ब्लाक सचिव देवेन्द्र नम्बरदार ने बताया कि 23-24 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की प्रमुख मांगों में एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों का समायोजन हो, कच्ची भर्ती बंद हो और कौशल रोजगार निगम भंग हो, नेशनल मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं परिसंपत्तियों को बेचने पर रोक लगाने, खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार व जनता को बेहतर जन सुविधाएं प्रदान करने, लेबर कोड्स, बिजली संशोधन बिल, नेशनल एजुकेशन पालिसी को रद्द करने,18 महीने के बकाया डीए के एरियर का भुगतान करने, एचआरए के स्लैब में बदलाव करने, पेंशनर्स की 65,70,75 व 80 वर्ष आयु पर बेसिक पेंशन में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी करने, ग्रुप डी के कर्मियों का पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत और समय घटाकर 2 साल करने, समयबद्ध पदोन्नति (एसीपी) लाभ बिना शैक्षणिक या अन्य शर्त 4-9-14 वर्ष की सेवा पर देने ,ग्रेड पे व वेतन विसंगतियों दूर कराने आदि शामिल हैं। बैठक में यूनिट प्रधान नरेंद्र सिंह सौरोत, लख्मीचंद, प्रदीप, पवन, लक्षमन, वेद तेवतिया, प्रेम सहरावत, रमेश चंद्र, राण सिंह, धर्मेन्द्र के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Comments