लाला लाजपत राय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

Khoji NCR
2022-01-28 13:59:20

होडल, डोरीलाल गोला अग्रवाल पुरानी जीटी रोड स्थित अग्रवाल भवन के प्रांगण में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपात राय की 157वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम क

अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक डा. जेके मित्तल ने की। इस मौके पर अग्र बंधुओं ने लाला लाजपात राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लाला लाजपत राय की जंयती के अवसर पर अग्रवाल भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लाला लाजपत राय की तस्वीर पर पुष् अर्पित कर किया गया। इस मौके पर डा. मित्तल ने कहा कि लाला लाजपत राय भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे उन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता था। उन्होंने कहा कि लाला जी के विचार व देश के प्रति उनका समर्पण आज भी हम सबको प्रेरणा देता है। मां भारती के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी। लालाजी की देशक्ति, बलिदान व त्याग की भावना पूरे भारत के लिए एक प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि वह संपूर्ण भारत में रष्ट्रीयता की भावना एवं स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उनके लक्ष्य कदमों पर चलकर देश के हित में कार्य करने चाहिए। इस मौके पर मुरारी लाल गोयल, बलराम बंसल, चंद्रप्रकाश जैन, नवीन मंगला, कैलाश मंगला, प्रथम, कमल, योगेश नागल, शिवकुमार गोयल, अनिल गर्ग, रिषी बंसल के अलावा अन्य अग्रबंधुओं ने लाला लाजपत राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Comments


Upcoming News