सीएम विंडों की शिकायत पर हुई कार्रवाई, क्लीनिक संचालक पर मामला दर्ज। पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के जमालगढ गांव में सीएम विंडों की शिकायत पर एक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार
की। छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया। क्लीनिक को एक महिला की जीएनएम की डिग्री पर चलाया जा रहा था जो मध्यप्रदेश से बनी हुई थी। पुलिस ने जिला अस्पताल मांडीखेडा के डिप्टी सीएमओ डा. पंकज वत्स की शिकायत पर क्लीनिक संचालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि पुन्हाना के जमालगढ गांव के अड्डे पर बिना नाम से चल रहे एक अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल से अनाधिकृत दवाईयां मिली। अस्पताल को एक महिला की जीएनएम की डिग्री पर चलाया जा रहा था । जांच अधिकारी ने बताया कि डिप्टी सीएमओं डा. पंकज वत्स की शिकायत पर नंगला जमालगढ के ताहिर के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments