तावडू, 28 जनवरी (दिनेश कुमार): शहर में नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते बंदरों का आतंक छाया हुआ है। लेकिन पालिका प्रशासन किसी बडे हादसे के इंतजार में हैं। नगरवासियों द्वारा बार-बार शिकायत
िए जाने पर प्रशासन रटा रटाया एक ही जवाब देता है कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जिस कारण वर्षों से यह समस्या ज्यौं के त्यों बनी हुई है। क्षेत्रवासी इस समस्या को लेकर जल्द जिला प्रशासन से शिकायत करेंगे। उल्लेखनीय है कि शहरवासी पिछले कई वर्षों से बंदरों के आतंक से परेशान चले आ रहे हैं। लेकिन शहरवासियों की इस समस्या को न तो नगरपालिका गहनता से ले रहा और न ही वन विभाग, ऐसे में शहरवासी क्या करें। वहीं प्रात: काल सैर को जाने वाले अजय सहरावत, दिनेश कुमार, कविता रानी, ममता रानी, रजनी, रेखा, भागीरथ, सुमित, नवीन आदि ने बताया कि नई अनाज मंडी में उपमंडल अधिकारी के ऑफिस पर भी बंदरों का झुंड दिखाई देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब उपमंडल अधिकारी कार्यालय में ही इन बंदरों का आतंक है तो शहर के वार्ड कैसे सुरक्षित रहेंगे। शहरवासियों ने समस्या के समाधान के लिए फिर से जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।
Comments