नूंह जिले में नूंह(महिला) आईटीआई में दाखिले लेने का अंतिम अवसर

Khoji NCR
2022-01-28 13:10:00

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(महिला) नूंह मरोड़ा ने अबकी बार लड़कियों के लिए सेविंग टेक्नोलॉजी और कोपा कोर्स शुरू किया है। इन 2 कोर्सों से नूंह (महिला)आईटीआई में प्रशिक्षण शुरू किया जा र

ा है। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि आईटीआई नूंह में 588 सीटों में से 588 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं और महिला आईटीआई में अब तक कोपा ट्रेड में 24 सीटों में से 24 सीटों पर और सेविंग टेक्नोलॉजी में एक सीट पर दाखिले हो चुके हैं | दाखिला पोर्टल पर SCVT Trades हेतु नए आवेदन 29 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे तथा संस्थान में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर मौके पर ही दाखिला 31 जनवरी तक प्रतिदिन किया जाएगा| मेवात जिले की लड़कियों के लिए महिला आईटीआई में दाखिला लेने के लिए अंतिम एवं सुनहरा मौका है| प्रधानाचार्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रतिमाह हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मेवात की लड़कियों के लिए अलग से देने की घोषणा की है। जो कि एक सराहनीय कार्य है। सरकार और विभाग का मुख्य उद्देश्य मेवात की ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को प्रशिक्षित करने का है ताकि वो भी प्रशिक्षित होकर अपना कौशल बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सके।

Comments


Upcoming News