पानी निकासी को लेकर आफताब अहमद ने किया कई गांवो का दौरा

Khoji NCR
2022-01-28 13:09:00

खोजी एनसीआर / साहून खांन पानी निकासी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बैंसी, सूडाका और पूंडरी माइनर का दौरा किया। उनके साथ सि

चाई विभाग के एस डी ओ अजय देव मौजूद थे। मौके से ही विधायक ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और सिंचाई विभाग के एस ई आर के बत्रा से फोन करकर आग्रह किया की विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने और पानी निकासी व्यवस्था जल्द की जाए। बता दें कि नूंह विधायक आफताब अहमद पानी निकासी और विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग को लगातार उठा रहे हैं बृहस्पतिवार को भी उन्होंन लघु सचिवालय नूंह पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें सैंकड़ो किसान मौजूद थे। इस दौरान किसानों ने आफताब अहमद से आग्रह किया था कि पूंडरी माइनर में पानी के कारण बैंसी और सुड़ाका के खेतों व घरों में जल भराव हो गया है। इसके पश्चात शुक्रवार को विधायक आफताब अहमद और सिंचाई विभाग के एस डी ओ अजय देव ने कई गांवो में जाकर खेतों में जल भराव का जायजा लिया। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जल भराव की समस्या इतनी गंभीर है कि केवल खेतों में ही नहीं बल्कि घरों में भी पानी भरा है। फसल खराब हो गई है और अगली फ़सल बुआई पर संकट आ खडा है। किसानों को बर्बाद होने से बचाने के लिए तुरंत मुआवजा देने की जरूरत है। इस मांग को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से लेकर चंडीगढ में तीनों विधायक आला अधिकारियों से भी मिले थे। बीते दो दिन पहले लघु सचिवालय नूंह पर इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। आफताब अहमद ने कहा कि ये मामला किसानों की अजिविका से जुडा हुआ है, एक फसल खराब हो चुकी है और दूसरी फसल बोने पर संकट छा गया है ऐसे में किसानों के प्रति सरकार को उदासीन रवैया अख्तियार करने के बजाय सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। हमारी मांग है कि तत्काल पानी निकासी व विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। विधायक आफताब अहमद ने कहा का जब तक पानी निकासी व विशेष गिरदावरी नहीं हो जाती तब तक वो प्रयास करते रहेंगे।

Comments


Upcoming News