खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह पुलिस का अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ का विशेष अभियान लगातार जारी, जिसके तहत सी0आई0ए0 नूंह ने थाना सदर नूंह क्षेत्र से आधा दर्जन ए0टी0एम0 काटने व डकैती की वारदातों
ें हरियाणा और राजस्थान में वांछित बदमाश वसीम उर्फ चट्टू निवासी टाई को गिरफ्तार किया है - आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक रौंद बरामद, पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे - सी0आई0ए0 नूंह प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी मुहिम के अंतर्गत सी0आई0ए0 स्टाफ नूंह में तैनात सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार कुमार अपनी टीम के साथ धांधुका बस अड्डा पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वसीम उर्फ चट्टू पुत्र कमालूद्दीन निवासी टाई जिला नूंह लूट डकैती व ए0टी0एम0 चोरी की वारदातों में वांछित है और अपने साथ अवैध देशी कट्टा रखता है । जो आज भी अवैध देशी कट्टा के साथ टांई बैंसी रोड पर खडा हुआ है । जिस सूचना पर उक्त आरोपी को दबिश देकर काबू किया । जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई लोवर से एक देशी कट्टा व एक रौंद बरामद हुआ । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम उर्फ चट्टू उपरोक्त बताया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर नूंह में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मुकदमा में उपरोक्त आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया । प्रथम पूछताछ पर उपरोक्त आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त अवैध हथियार के बल पर वर्ष 2018 में डकैती की एक वारदात थाना सदर नूंह क्षेत्र में, वर्ष 2021 में ए0टी0एम0 काटने की 4 वारदात थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनू (राज0) में, वर्ष 2021 में ए0टी0एम0 काटने की एक वारदात थाना बांदीकुई (ऱाज0) व वर्ष 2021 में ए0टी0एम0 काटने की एक वारदात थाना राजगढ (राज0) में करनी कबूल की है । उपरोक्त आरोपी से पूछताछ में और भी काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तार की सूचना संबन्धित थाना पुलिस को दी गई है । बदमाश वसीम उर्फ चट्टू की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को काफी समय से तलाश थी । उपरोक्त आरोपी को आज नियमानुसार माननीय अदालत में पेश किया गया ।
Comments