एसडीएम रूचि सिंह बेदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालका में किया ध्वजारोहण।

Khoji NCR
2022-01-27 13:57:08

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका की एसडीएम रूचि सिंह बेदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालका स्थित अनाज मंडी में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र

दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करती हूं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि निःशक्ता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना‘ चलाई जा रही है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये मासिक की गई है। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को भी 2750 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर शगुन के रूप में ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक की राशि दी जा रही है। स्कूल न जा पाने वाले 18 वर्ष के निःशक्त बच्चों को दी जा रही वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1900 रुपये मासिक की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन-1091 और दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन फोर्स और दुर्गा शक्ति वाहिनी की स्थापना की गई है। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा पुलिस टुकड़ियों द्वारा शानदान मार्च पास्ट किया गया। इस मौके पर सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल की वाणी आहूजा की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर एसडीएम रूचि सिंह बेदी ने कोरोना काल में सराहनीय सेवाएं देने वाले डाॅक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाॅफ और पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।

Comments


Upcoming News