खोजी/नीलम कौर कालका। लोक शक्ति मंच हरियाणा के अध्यक्ष व आरपीआई अठावले हरियाणा प्रदेश महासचिव (उत्तर भारत) दलजीत सिंह मरड़ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 26 दिसंबर
को बाल दिवस के रूप में घोषणा के बाद से ही विश्व भर में बसे हुए सिखों व पंजाबियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया जा रहा है। मरड़ ने कहा कि आजाद भारत में आज तक किसी भी सरकार ने इस महान शहादत को महत्व नहीं दिया था। इस युद्ध में गुरू गोबिंद सिंह साहिब के दो पुत्रों द्वारा बाल अवस्था में धर्म की रक्षा हेतु चमकौर साहिब पंजाब की धरती पर हुए जंग के मैदान में छोटी उम्र में शहादत प्राप्त कर ली थी। इस महान शहादत को समर्पित 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाल दिवस की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री के द्वारा की गई घोषणा बाल शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि व सम्मान देने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के युवाओं को भी इसके द्वारा एक साफ संदेश देने का कार्य किया गया है कि देश का युवा वर्ग इन महान योद्धाओं को ही अपना आदर्श व प्रेरणास्रोत मानें। जहां देश के सिख व पंजाबी समाज के द्वारा समय-समय पर केंद्र की मौजूदा सरकारों से इस मांग को रखा जाता रहा है। परंतु किसी भी सरकार के द्वारा गुरू साहिब के साहिबजादों को यह मान सम्मान नहीं दिया गया। इस महान कार्य हेतु लोक शक्ति मंच हरियाणा के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रतन लाल कटारिया व पूर्व विधायक लतिका शर्मा का आभार व्यक्त किया गया है। लोक शक्ति मंच हरियाणा अतिशीघ्र पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया व पूर्व विधायक लतिका शर्मा से भेंट कर उनका धन्यवाद निजी रूप से भी करेगा।
Comments