तावडू, 27 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर में स्थित राधिका फाउंडेशन में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दीपा मलिक ने ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरा
बच्चों द्वारा सुदंर-सुंदर प्रस्तुति दी गई। मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश के ज्ञात-अज्ञात शहीदों के कारण ही स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ही 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। उन्होंने राधिका फांउडेशन की भूरी-भूरी प्रसंशा की और अपने क्षेत्र में राधिका फाउंडेशन के होने पर गौरव महसूस किया। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में यह द्वियांग बच्चों का 1 मात्र फाउंडेशन है। उन्होंने फाउंडेशन से जुडे लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विपिन खन्ना, नरेश चांदना, एसएमओ डाक्टर देवेन्द्र सोलंकी, एसडीएम सुरेन्द्रपाल, ब्लाक समिति अध्यक्ष नरेश कुमार यादव आदि फांउडेशन से जुडे गणमान्य लोगों सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।
Comments