नारनोल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ सभी श्याम भक्तो के लिए । एक विशेष दिन बसंत पंचमी का बड़ा महत्व होता है। क्योंकि हर वर्ष की तरह इस दिन बाबा श्याम का पीले फूलों से भव्य श्रृंगार होने से
हले बाबा के केशरिया रंग के अंतः वस्त्र को बदला जाता है। उसको उतार कर बाबा को एक नया वस्त्र धारण करवाया जाता है। उतारे गए पीले केशरिया वस्त्र को प्रसाद स्वरूप श्याम प्रेमियों में बाँट दिया जाता है। जौरासी धाम मन्दिर के पुजारी श्री कमलकांत जी का कहना है। कि एक साल के बाद बाबा का जो अन्तः वस्त्र उतारा जाता है। श्याम भक्तो के जीवन मे उसका बड़ा महत्व है। भक्तगण इसे बाबा का साक्षात वरदान समझते है।। ◆◆ इस वस्त्र की महिमा जो श्री आलू सिंह जी महाराज व उनके गुरु श्री श्याम बहादुर जी बताते थे। मैं आपको कुछ शब्दों में बताता हूं। यह एक पीले केशरिया रंग का वस्त्र होता है। जो बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है। यह पीले केशरिया कलर का वस्त्र सिर्फ और सिर्फ बसंत पंचमी को बदला जाता है। । इस वस्त्र में कोई भी तारा मोती की कारीगरी नहीं होती है। ये सिर्फ प्लेन रहता है इसकी खासियत यह है कि यह बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है। इस पीत केसरिया वस्त्र के चमत्कार की बात करे तो ।अगर कोई व्यक्ति बीमार है। किसी के घर मे कोई परेशानी है । व्यापार में, नोकरी में , या जीवन मे अन्य कोई भी समस्या हो तो। इस वस्त्र को सच्ची श्रद्धा भाव से अगर उसके गले में बांध दिया जाए या हाथ की कलाई में बांध दिया जाए तो भक्तो की हर बड़ी से बड़ी मुसीबत का समाधान है इसमें । श्याम भक्तो के लिए एक सुरक्षा कवच है ये बाबा का अन्तः वस्त्र । अगर एक सच्चे भाव से मुर्दा आदमी को भी इसका स्पर्स करा दिया जाये तो वो भी उठ कर बैठ जाता है। इतनी ताकत है इसमें। प्रेम से बोलो हारे के सहारे की जय। ◆◆ श्री श्याम प्रभु को भक्तगण बसंत पंचमी को पीले प्रसाद ही भोग लगाते है। श्याम भक्तो का ये मानना है कि इस दिन जिस भी प्रेमी को ये मिल जाता है। वो अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता है। क्योंकि इस वस्त्र एक छोटा सा टुकड़ा भी बड़े से बड़े काम बना देता है। श्री श्याम प्रभु का अपने प्रेमियोँ को स्नेह निमंत्रण है। अगर किसी प्रेमी वस्त्र चाहिए तो बसंत पंचमी के दिन श्री श्याम मंदिर जौरासी धाम पहुचे। अपने ईस्ट देव के पीत बसन्ती भव्य श्रृंगार के दर्शन करें । ओर वस्त्र रूप में श्री श्याम प्रभु का वरदान प्राप्त करे। जय जय श्री श्याम।।🚩🙌🙇 हरम
Comments