पुलिस ने लूटपाट एवं मारपीट में शामिल तीन आरोपियों पर कसा शिकंजा, भेजा जेल

Khoji NCR
2022-01-27 13:36:47

हथीन/माथुर : चौकी दिघोट प्रभारी उपनिरीक्षक हरिओम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए

है, जिनकी पलना के अंतर्गत चौकी पुलिस ने 3 आरोपियों को मारपीट एवं लूटपाट मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी ने बताया कि गत 6 जनवरी को तौफीक पुत्र यासीन निवासी पिंगोड थाना सदर ने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी गांव पिंगोड में नाई की दुकान है और करीब तीन महीना पहले उसकी दुकान पर मोहल्ले का लड़का सारूख पुत्र ईदरीश जो कटिंग करवाने के लिए आया और सारूख ने बल्लू पुत्र राधे के 500 रूपये उधार के देने थे जो उसी दिन बल्लू पुत्र वा अनिल पुत्र विजय इसकी दुकान पर आये और आते ही सारूख से उधार के पैसे 500 रूपए मांगने लगे तो पैसे के उपर सारूख वा बल्लू, अनिल का आपस में झगड़ा हो गया। जो तौफीक ने उन तीनों लड़कों का बीच बचाव करवा दिया। 30 दिसंबर 2021 को जब तोफिक साईकिल का खेल देखकर पथवारी मंदिर से अपने घर जा रहा था तो रास्ते में आरोपियों ने लाठी,फरसा व डन्डा से लैस होकर तोफिक के साथ मारपीट की और जेब से 1700 रूपए वा मोबाइल छीन लिया था। उपरोक्त शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर में अभियोग अंकित किया जाकर गत दिनांक 26 जनवरी 2022 को मामले में संलिप्त तीन आरोपियों सागर पुत्र राजेंद्र, लक्ष्मण पुत्र विजेंद्र उर्फ बिज्जन एवं मनीष पुत्र मोहरपाल निवासी गांव पिंगोड़ थाना सदर पलवल को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी सागर से वारदात में प्रयुक्त लाठी, मनीष से वारदात में प्रयुक्त डंडा एवं लक्ष्मण से लकड़ी की बैशाखी बरामद की गई। आरोपियों को पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपियों को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए। मामले में फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News