हैंडवॉल प्रतियोगिता में भिडूकी प्रथम व आगरा रही द्वितीय

Khoji NCR
2022-01-27 13:35:26

होडल, डोरीलाल गोला समीपवर्ती गांव भिडूकी में पीटीआई स्व. कन्हैला लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के साथ-साथ अन्य दूर-दराज से पहुंच

दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। हैडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम टीम भिूडकी की रही जबकि दूसरे स्थान पर आगरा की टीम रही। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र के द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता रमेश चंद के द्वारा की गई। गांव भिडूकी में पीटीआई स्व. कन्हैया लाल की याद में आयोजित हैंडवॉल प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, गुरूग्राम, बहीन, भिडूकी, फरीदाबाद, बल्लभगढ, होडल, हथीन के अलावा अन्य दूर-दराज से पहुंची दर्जन भर टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन सुरेंद्र ङ्क्षसह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में कुप्पी क्लब भिडूकी व आगरा क्लब की टीमें रही। कुप्पी क्लब भिडूकी की टीम ने आगरा क्लब की टीम को दो अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के इस मौके पर मुख्यअतिथि सुरेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में होने वाले इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से खिलाडियों में छिपी प्रतिभाएं सामने आती है और इन्हीं खिलाडियों में से कुछ खिलाडी देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करते हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता प्रेम कोच की देखरेख में कराई गई। प्रतियोगिता के इस मौके पर गांव के समाजसेवी रामदत्त, देशराज, मेहरचंद, बालकिशन, समय सिंह, बबली, धीरज के अलावा सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments


Upcoming News