होडल, डोरीलाल गोला गुरूवार को बस स्टैंड के निकट स्थित बिजली बोर्ड के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस बा भी बिजली बोर्ड कर्मचारियों द्वारा भंडारे का आयोज
न किया जाता है सर्वप्रथम हवन यज्ञ कर सुख शांति की कामना कर भंडारे की शुरुआत हुई। भंडारे में बिजली बोर्ड होडल के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ शहर की सामाजिक संगठनों व धार्मिक संस्थानों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। बिजली बोर्ड में आयोजित भंडारे के इस मौके पर होडल यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत व सुरेश रावत ने बताया की बिजली निगम में बहुत जोखिम पूर्ण कार्य होता है जिसमें जाने अनजाने में अब तक हजारों बिजली कर्मी काल का ग्रास बन चुके हैं इसलिए कर्मचारियों की सुख सलामती के लिए हर वर्ष बिजली बोर्ड में भंडारे का आयोजन किया जाता है। आज के इस आयोजन में कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल उपमंडल अधिकारी रविंद्र बेरवाल मुख्य रूप से शामिल हुए। इसके अलावा होडल, हसनपुर, हथीन, मंडकोला, दीघोट, पलवल, के कर्मचारियों के साथ-साथ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भी भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा कमेटी में प्रधान जगदीश, लखमीचंद, विनोद कुमार, धीरेंद्र, प्रदीप सैनी, नरेश कुमार, राजवीर, हुकम सौरोत, अनुरेखा, पवन, कुंज बिहारी, मुरलीधर, भगत सिंह आदि ने भंडारे में पहुंचने पर सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।
Comments