हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध शराब तस्करों एवं शराब पीने वाल
ं के विरुद्ध चलाया हुआ है। जो इसी अभियान के मद्देनजर बहीन थाना पुलिस ने अलग-अलग चार मामलों में अयूब पुत्र हाकम निवासी कोट तथा मुकीम पुत्र आजम निवासी हथीन, गजेंद्र पुत्र हुकम सिंह निवासी बहीन, जय भगवान पुत्र जवाहर सिंह निवासी बहीन को थाना क्षेत्र से सरेआम शराब का सेवन करने के आरोप में काबू किया। इसी प्रकार उटावड़ थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में गांव चिल्ली निवासी मौसिम पुत्र सरफुद्दीन एवं अख्तर पुत्र इकबाल को थाना क्षेत्र में सरेआम शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कैंप पलवल थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव हसापुर निवासी संदीप पुत्र राजेश भाटी को नजदीक ड्रीम मॉल प्रकाश विहार पलवल से काबू कर 144 पव्वा शराब देसी मारका मस्ताना सहित गिरफ्तार किया है। इसी तरह मुंडकटी थाना पुलिस मैं तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी रामनिवास पुत्र कंवरलाल निवासी गांव सिहा को गांव से ही 60 पव्वा देशी शराब बरामद की। जबकि मुंड कटी थाना में ही तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव बंचारी से गांव बंचारी निवासी प्रह्लाद पुत्र दुलीचंद को काबू कर उसके कब्जे से 48 पव्वा एवं 24 अध्धा देशी शराब मस्ताना बरामद की। इसी तरह चांदहट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से आरोपी सुरेश पुत्र कल्लू निवासी चांदहट को गिरफ्तार कर उसकी 32 बोतल मारका रॉयल स्टैग बरामद की, जिस संबंध में जिले सिंह आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Comments