हरियाणा पत्रकार संघ ने कुरुक्षेत्र के पत्रकार पर राजनेताओं के इशारे पर झुठा मुकद्दमा दर्ज करने की कडे शब्दों में निंदा की है। माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे इस मामले में हस्त
क्षेप कर झुठा मुकद्दमा वापस करवाएँ। हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने आज यहां जारी एक ब्यान में कहा है कि कुरुक्षेत्र के सांसद व विधायक के कहने पर पत्रकार पर झुठा मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है। सांसद और विधायक एसवाईएल के विरोध में एक दिन के उपवास के समय में नाश्ता करते मौके पर पकड़े गए थे और पत्रकार ने दोनो के विजूअल अपने सोशल मीडिया पर जारी कर दिए थे। इसी से यह दोनों नेता नाराज थे। कुरुक्षेत्र के पत्रकार राजेन्द्र स्नेही अपना सोशल मीडिया चैनल चलाते हैं और अपना एक साप्ताहिक पत्र भी प्रकाशित करते हैं। श्री पंडित ने कहा है कि राजनेताओं ने पत्रकार को धमकी दी है कि वह उनके खिलाफ और भी झूठे मुकदमें दर्ज करवा देंगे। उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी पर हुए हमले का डट कर विरोध किया है। हरियाणा पत्रकार संघ उनका खुला समर्थन करता है। ब्यान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने 2 साल पहले पत्रकारों को 5 लाख तक का चिकित्सा संरक्षण बीमा योजना आयुष्मान का शुभारंभ किया था, जो आज तक ठंडे बस्ते में लटकी हुई है। पत्रकारों की अन्य मांगों में जिसमें पैंशन योजना का सरलीकरण करने व लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन देने की मांग करता रहा है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री अपने व्यवहार से पत्रकारों की प्रमुख मांगों के बारे में उदासीन रहे हैं। श्री पंडित ने कहा है कि अगर 25 तारीख तक इस पत्रकार के खिलाफ मुकद्दमा वापस नहीं लिया तो हरियाणा पत्रकार संघ गीता जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध प्रदर्शन करेगी। ब्यान में कुरुक्षेत्र के सांसद व विधायक द्वारा पत्रकार से माफी मांगने का अनुरोध भी किया गया है।
Comments