नारनौल एनसीआर (अमित कुमार यादव )÷कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य इंद्र कुमार जी ने की इस अवसर पर गांव की सबसे ज्यादा शिक्षित बिटिया शिक्षा यादव और तमन्ना यादव से ध्वजारोहण कराया ग
ा | शिक्षित बेटियों के मान सम्मान को देखकर के विद्यालय की और बेटियां भी पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी | शिक्षा यादव का हाल ही के दिनों में दिल्ली पुलिस में चयन हुआ है | सरपंच चेतराम ने बताया कि हमारी भारतीय सेना का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है | इसके साथ उन्होंने बताया की विशेष कर ग्रामीण आंचल से निकलने वाली बच्चियों को अग्रसर होने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन मिलता रहेगा | योग का विशेष महत्व बताते हुए डीपी दयाराम ने बच्चों से योगासन के साथ-साथ सूर्य आसन का महत्व भी बताया | वहीं आजादी के बाद भी देश की शरहदों को सुरक्षित रखने में हमारे देशभक्तों के त्याग व बलिदान की लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाकर देश के गणतंत्र बनने तक हमारे पूर्वजों ने अनेकों कुर्बानियां दी हैं : इंद्र कुमार प्राचार्य. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंदर कुमार , सरपंच चेतराम, प्रकाशचंद्र ,शर्मिला यादव प्रवक्ता एवं हसला प्रधान,हनुमान प्रसाद, हंसराज डीपी, दयाराम डीपी ,मुख्य अध्यापक मनोज कुमार, रामनिवास लंबोरा ,प्रेम कुमारी ,नागेश शर्मा ,अनिल कुमार जांगिड़, प्रधान यशपाल यादव एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें महिला भी शामिल रही|
Comments