विधायक डा. अभय सिंह यादव ने किया नायन के जोहड़ को भरने के लिए बने प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Khoji NCR
2022-01-27 13:24:35

एक करोड रुपए से तैयार हुआ है प्रोजेक्ट खेतों में सूक्ष्म सिंचाई का प्रयोग करें किसान : डा. अभय सिंह यादव नांगल चौधरी एनसीआर हरियाणा (राहुल कुमार )÷ नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने आ

गांव नायन में नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटर से पाइप लाइन के जरिए जोहड़ में पानी भरने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने गांव के लोगों की समस्या सुनी और निदान किया। गांव नायन के जोहड़ में पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा एचडीपीई (प्रेशर पाइप) के जरिए नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी के पंप नंबर 6 से जोड़ा गया है। 5 किलोमीटर लंबी इस पाइप लाइन पर लगभग एक करोड रुपए की लागत आई है। अब यहां से ग्रामीण सिंचाई के लिए तथा अपने पशुओं के लिए इसका प्रयोग कर सकेंगे। इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही दक्षिणी हरियाणा में राज्य का उपलब्ध पानी का समान बटवारा हो रहा है। नांगल चौधरी हलके के लिए शुरू से ही उन्होंने पानी पहुंचाने की योजना मुख्यमंत्री से साझा की थी। मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से सभी पंप हाउसों का जीर्णोद्धार करके दक्षिणी हरियाणा में उचित मात्रा में पानी पहुंचाने का काम किया है। इस क्षेत्र की जनता इस कार्य के लिए राज्य सरकार कि हमेशा ऋणी रहेगी। अब पहले के मुकाबले दोगुना पानी दक्षिणी हरियाणा में पहुंच रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करें। राज्य सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत कई योजनाएं चलाई हैं। सूक्ष्म सिंचाई योजना पर राज्य सरकार 85 फ़ीसदी तक अनुदान दे रही है इन योजनाओं का अधिक से अधिक किसान फायदा उठाएं। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव, एक्सईएन आशुतोष यादव तथा एसडीओ अशोक यादव के अलावा आसपास के विभिन्न गांव के भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Comments


Upcoming News