बार-बार शिकायत देने के बावजूद भी नगरपालिका में कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के सोमनाथ मार्ग स्थित दुकानों के आगे नाले में पानी की निकासी
नहीं होने के चलते दुकानों के आगे जमा हो गया है। नगर पालिका में बार-बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है। जिससे दुकानदारों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है। शहर के दुकानदार हजारी लाल जैन किराना यूनियन के प्रधान पंकज जैन सहित आदि लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन अन्यत्र जगहों के नालों को खोलने में लगा हुआ है जबकि मुख्य समस्या सोमनाथ मार्ग के नाले की है । उसे खोलने की जहमत नहीं उठा रहा है। बार-बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि जल्द ही अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन देने से पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि सारे दिन पानी जमा रहने से उन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं । ग्राहक दुकानों पर आने से कतरा रहे हैं। वहीं बीमारियां घर कर रही हैं। अभी हाल ही में 308 नंबर नाला खोला गया है उसके बावजूद भी अगर सोमनाथ मार्ग पर पानी नाले की पानी की निकासी नहीं हो रही है । तो इस नाले में जो अर्चन आ रही है , उसे भी दूर किया जाएगा । जल्दी सोमनाथ मार्ग स्थित दुकानदारों को गंदे पानी से निजात दिलाई जाएगी। सुनील रंगा, सचिव, नगर पालिका फिरोजपुर झिरका।
Comments