एचटेट परीक्षार्थियों की तीसरी आंख से होगी स्क्रीनिंग

Khoji NCR
2020-12-23 11:05:27

महिला प्रार्थियों को मंगलसूत्र पहनने की छूट साहून खांन नूंह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन अगले माह दो और तीन जनवरी किया जा रहा है। परीक्ष

को लेकर नुह जिला मुख्यालय में भी कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आज कॉन्फ्रेंस हाल में जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गट्टा ने मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है ।तीनों लेवल की परीक्षा नुह जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर होगी।जिले में कुल 4034 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार गोरिया ने सभी सेन्टर सुपरिंटेंडेंट को आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर दिए है। पूरी परीक्षा के दौरान विभाग द्वारा वीडियोग्राफी होगी।परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर बैठने के बाद बायो मैट्रिक के माध्यम से परीक्षार्थियों की बाई आंख यानी सीसीटीवी से स्क्रीनिंग की जाएगी। जिला उपायुक्त श्री धीरेंद्र खड़गट्टा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के दिनों फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी और सभी कोचिंग सेन्टर को बंद रखा जाएगा इसके लिए पुलिस की कड़ी निगरानी होगी। एक कमरे में 24 बच्चे बैठेंगे।परीक्षा केंद्रों पर एक घण्टा पहले पहुंचना होगा इसके बाद कोई एंट्री नही मिलेगी। *महिला परीक्षार्थियों के लिए ये रहेगी छूट* महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिंदी व संदूर लगाने की छूट रहेगी। इसके अलावा अंगूठी, चेन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं मिलेगी। सिख परीक्षार्थियों को धार्मिक आस्था के चिह्न ले जाने की अनुमति रहेगी। *कब होगी परीक्षा परीक्षार्थी* लेवल एक - 03 जनवरी को 3बजे से 5:30 बजे लेवल दो -03 जनवरी 10 बजे से 12:30 बजे लेवल तीन -02 जनवरी शाम 3 से 5 बजे तक *इन केंद्रों पर होगी परीक्षा* 1)मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला 2)मेवात मॉडल स्कूल नुह 3)डी ए वी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नुह 4) हिन्दू हाई स्कूल नुह 5) मारिया मंजिल स्कूल नुह 6) गुरुमुख पब्लिक स्कूल नुह 7) गेटी फिरोजपुर नमक 8) एसओएस हरमन पल्ला 9) यासीन मेव कॉलेज नुह एचटेट परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दो और तीन जनवरी को परीक्षा होनी है। जिले में परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्र अधीक्षक को सख्त रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

Comments


Upcoming News