कुरुक्षेत्र (सुदेश गोयल):किसानों पर झूठे मुक़दमे वापिस लेने व किसानों के ख़िलाफ़ हुई बर्बरता की जाँच करवाने की रखेंगे बात। पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी यूथ विंग अध्यक्ष से हुई ख़ास बात
ीत में उन्होंने बताया कि आप यूथ विंग शुक्रवार को मुख्यमंत्री खट्टर के कार्यक्रम में किसानों पर हुए झूठे मुक़दमे वापिस लेने व किसानों पर हुई बर्बरता की जाँच करवाने के लिए ज्ञापन सौंपेगी। किसान नेताओं पर ३०७ व ३०२ जैसी गम्भीर धाराओं के तहत झूठे मुक़दमें भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज करवाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का दौर हरियाणा में भी जारी है।जिसके तहत मीडिया को डराने धमकाने की नापाक साज़िश कुरुक्षेत्र में भाजपा सांसद व विधायक द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार पर झूठे आरोपों के तहत पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर की जा रही है।वरिष्ठ पत्रकार ने भाजपा के उपवास कार्यक्रम की विडीओ जारी कर भाजपा की पोल खोल दी थी,जिसके बाद भाजपा ने पत्रकार पर पुलिस के पीछे छूपकर डराने की कोशिश की। कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर चल रहे गीता जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। अंबाला में किसानों द्वारा हुए ज़ोरदार विरोध के बाद मुख्यमंत्री सकते में हैं व पुलिस प्रशासन चौकस है। गौरव बख्शी ने कहा कि भारी पुलिस बल के बावजूद मुख्यमंत्री को संवैधानिक व लोकतांत्रिक तरीक़े से ज्ञापन सौंपने का अधिकार संविधान ने उन्हें दिया है व हर हाल में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Comments