किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल या मैसेज के माध्यम से किसी भी प्रकार से अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें : वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह

Khoji NCR
2022-01-25 14:05:15

खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला भा0पु0से0 नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दुनियाभर में फैले इन्टरनेट नेटवर्क के माध्यम से साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम देते

है । सीधे-सीधे शब्दों में बतायें तो आज की दुनिया पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है और पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है ।समय के साथ व बदलती टेक्नॉल्जी के साथ हमको भी बदलना आवश्यक है अगर हम नई टेक्नोलॉजी के साथ नहीं बदलेंगे तो साइबर अपराधी गैर – कानूनी तरीके से हमारे साथ अपराध करते रहेंगे और आज हर व्यकित एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करता है जो कि कुछ साईबर अपराध आज की डिजिटल दुनिया में साईबर अपराधी अलग-अलग तरीकें से लोगों को गुमराह करके इन्टनेट के माध्यम से आपके साथ ठगी कर लेते है इस प्रकार के साईबर क्रिमनल पहलें तो जाल बिछाकर आपके अपनी बातों में लेतें है फिर आप जब उनकी बातों में आ जातें हो, उनकी कही बातों को माननें लगतें हो फिर वह आपके साथ साईबर अपराध को अन्जाम देते है और आपके साथ ठगी कर लेते है । इस प्रकार किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा काल के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं क्योंकि साईबर अपराध का शिकार हम तभी होतें है जब तक हम जागरुक नहीं होते क्योंकि हम साईबर अपराधी की बातों में आकर अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी , कार्ड या बैंक से सम्बन्धित सारी जानकारी साझां कर देते है और तभी हम साईबर अपराध का शिकार हो जातें है । आज कि इस डिजिटल की दुनिया में खुद को जागरुक करना है ताकि हमारे साथ कोई किसी प्रकार से साईबर अपराध को अन्जाम ना दें सकें । इस प्रकार के अपराधो सें बचनें के लिए हमें खुद को जागरुक करना चाहिए ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार से साईबर धोखाधडी ना हो सकें । --किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान व्यकित के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी,जैसें आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाऊण्ट की जानकारी साझा न करें । --आनलाईंन पेमेंन्ट एप्लिकेशन के फर्जी कस्टमर केयर नम्बर पर काल न करें । आफिशियल साईट पर उपलब्ध नम्बर पर ही सम्पर्क करें । --सोशल साईट (फेसबुक,इंस्टाग्राम) इत्यादि पर दोस्तो द्वारा मांगी गई पैसों की मदद के लिए लेन-देन ना करें लेन देन करनें पहलें जाँच लें कि वह आपका दोस्त, सगा सम्बन्धी रिश्तेदार है या नहीं और उससे एक बार फोन करके पुष्टि कर लें । --किसी अनजान व्यकित द्वारा भेजा गया क्युआर कोड स्कैन न करें और किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें । --अनजान नम्बर द्वारा पैंसो की मदद के लिए आए फोन काल पर पैसें भेजनें सें पूर्व यह सुनिश्चित करें कि वह आपका जानकार हैं या नहीं । --किसी अनजान व्यकित की काल आनें पर उसके द्वारा दिए गयें प्रलोभन या अन्य किसी स्कीम के लालच में न आयें अन्यथा आपको अधिक नुकसान का सामना कर पड सकता है । -- कोरोना वैक्सीन के लिए आए हुए फोन काल पर किसी अनजान व्यकित को अपना आधार कार्ड नम्बर न बताएं । इन बातो से बचें :- --कोरोना जांच व कोरोना वैक्सीन लगवानें, बूस्टर डोज लगवानें सें सम्बन्धी काल करनें वालों से सावधान रहें --फ्री रिचार्ज, कैशबैक, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वानें से सम्बन्धिक काल या मैसेंज पर विश्वास ना करें । --फर्जी नम्बरों से सावधान रहें --सोशल साईट (फेसबुक) पर किसी अन्जान युवती की फ्रैण्ड रिक्वैस्ट स्वीकार ना करें । --लोन माफी काल या सन्देश सें रहें सावधान । --केबीसी के नाम से आनें वालें फ्राड काल , व्टसअप मैसेज से बच कर रहें । --किसी अनजान व्यकित के द्वारा काल के माध्यम से कहनें पर अपनें फोन में किसी प्रकारी एनी डैस्क जैसी एपलिकेशन इन्सटाल ना करें । --किसी भी वैबसाईट पर एटीएम, क्रेडिट कार्ड ,बैंक या अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी को सेव न करें

Comments


Upcoming News