खोजी एनसीआर / साहून खांन तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी आदरणीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आज उन्हें गांव भादस में याद किया गया। भा
जपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजुबाला सरपंच की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल जैन ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। माँ भारती के इन वीर सपूतों की बदौलत ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं। माँ भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों तथा उनके परिवारों का मान सम्मान ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है वीरों को सम्मान देना देश के एक एक नागरिक का फर्ज है। इस अवसर पर मास्टर चतुर्भुज आर्य,पूर्व सरपंच उमर मोहम्मद,दिन मोहम्मद,साजिद खान,मुस्तुफा खान,रविंद्र,हारून,गीता, शहनाज,सुखबीर सैनी आदि मौजूद रहे।
Comments