18 वर्ष पूर्ण करने पर वोट जरूर बनवाये- डॉ पवन यादव चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- नगरपालिका फिरोजपुर झिरका मे नए मतदाताओं तथा बूथ लेवल ऑफिसर के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार और कोविड-19
ी गाइडलाइन का पालन करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता दिवस मनाया । जिसमें डॉ पवन यादव बीएलओ सुपरवाइजर ने नए वोट बनवाने के लिए जागरूकता लाने तथा बिना किसी डर और लोभ के मतदान करने की शपथ ग्रहण करवाई । उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां लोग स्वयं अपनी सरकार चुनते हैं। प्रत्येक 18 वर्ष एवं इससे से अधिक आयु का वयस्क नागरिक मतदान करने का अधिकारी है। नागरिकों का मतदान का मतलब उनका अपनी सरकार चुनने में योगदान देने से है। प्रत्येक मतदाता का अपना महत्व है क्योंकि बहुमत के आधार पर ही सरकार का निर्णय होता है अर्थात सरकारें बहुमत के आधार पर ही चुनी जाती हैं। वर्ष 2022 के मतदाता दिवस की थीम - निर्वाचन को ‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना’ है। कुसुम मलिक ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अपने बूथ मे 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यसको का वोट जरूर बनाऐ और समाज में मतदान के लिए जागरूक भी करे। अवसर पर ओम प्रकाश शास्त्री तेज सिंह जितेंद्र कुमार हवा सिंह सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे।
Comments