संकुल स्तर आयोजित की गई "सेफ्टी एंड सिक्योरिटी" ऑनलाइन बेबनार कार्यक्रम

Khoji NCR
2022-01-25 13:51:04

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-दिनांक 25 जनवरी मंगलवार को संकुल स्तर पर विद्यालय सुरक्षा और विद्यार्थियों की सुरक्षा के कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा। इस कार्यक्रम में फिरोजपुर झिरका संकुल के लगभ

एक दर्जन विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई जिसमें मास्टर ट्रेनर रजनी और जितेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत में कुसुम मलिक रसायन विज्ञान लेक्चरर के द्वारा एक विशेष सत्र आयोजित करवाया। जिसमें उन्होंने स्कूलों से ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों को किस प्रकार से विद्यालयों में लाया जाए इस विषय में शिक्षकों को बताया और साथ ही विद्यार्थियों में बढ़ रहे ड्रग्स और नशीले पदार्थों के सेवन को किस प्रकार रोका जाए इसके बारे में अपने विचारों से सभी को अवगत करवाया दूसरे सेशन में रजनी ने संक्रमण करने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके शिक्षकों को बताएं उसके बाद तीसरे सत्र में संदीप कुमार हवलदार हरियाणा पुलिस ने पुलिस का विद्यालय सुरक्षा और सड़क सुरक्षा में क्या योगदान है इस पर एक सत्र लिया साथ ही उन्होंने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की तीसरे सत्र में जितेंद्र कुमार ने सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा और स्वयं जागरण और एग्जाम स्ट्रेस से कैसे निपटा जाए इसके बारे में प्रशिक्षित किया दिन के अंतिम सत्र में डॉ महेंद्र गर्ग ने कोरोना महामारी से बचाव और उससे किस प्रकार निपटा जाए इसके बारे में सभी को अवगत करवाया इसमें काफी शिक्षकों ने अपने विचार भी व्यक्त किए यह ट्रेनिंग विद्यार्थियों को बहुत अधिक संबल देने वाली होगी।

Comments


Upcoming News