नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा देना अत्यंत अनिवार्य : मालिक।

Khoji NCR
2020-12-23 10:52:01

सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। नगर निगम निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि नगर निगम सामान्य चुनाव के लिए की गई प्रथम रिहर्सल में अनुपस्थित रहे पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर क

नोटिस जारी किए गए है। निर्वाचन अधिकारी जिला सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में चुनाव ट्रेनिंग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम चुनावी रिहर्सल के दौरान अनुपस्थित रहे पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर के खिलाफ चुनाव जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में चुनाव प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एवं कालका के एसडीएम राकेश संधु, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला निवार्चन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में आदर्श आचार संहिता की उल्लंधना की शिकायत के लिए जिला सचिवालय के सभागार में हैल्पलाईन 0172-2590000 संचालित किया गया है। कोई भी नागरिक चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत इस दूरभाष पर दर्ज करवा सकते है। नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनावी व्यय कमेटी का गठन किया गया है। इसलिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा चुनावी व्यय कमेटी के कार्यालय कमरा 309, दूसरी मंजिल स्थित लघु सचिवालय में जमा करवाएं। इस संबध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी चुनाव व्यय कमेटी दलबीर मलिक ने बताया कि नगर निगम का चुनाव लड़ने सभी उम्मीदवारों को अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा देना अत्यंत अनिवार्य है। इसलिए वे अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द जमा करवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News