गुरुग्राम मंडल के आयुक्त राजीव रंजन फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज झांकियों के माध्यम से दिखेंगी विकासात्मक गतिविधियां नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जा
े वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार गुरुग्राम मंडल के आयुक्त राजीव रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में पीएसआई कृष्ण कुमार की कमान में 5 परेड की टुकड़िया शामिल होंगी। इनमें जिला पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर तथा एनसीसी गर्ल्स की टुकड़िया शामिल है। समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए सात स्कूल व कॉलेज की टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। शहर के मुख्य चौराहों पर स्वागत गेट लगाकर सजाया गया है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरा जिला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आईटीआई के मैदान में मुख्य स्टेज के दोनों तरफ कुर्सियों पर नागरिकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार मैदान में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इस बार मुख्य स्टेज पर भी कम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ठीक 9:58 पर आईटीआई प्रांगण में पहुंच जाएंगे और 10:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले वे जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन करेंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार के गणतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की गाइड लाइन की पालना करते हुए उपस्थिति कम रहेगी तथा कार्यक्रम में पीटी प्रदर्शन 7 स्कूल कॉलेज के बच्चे देंगे अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति नारनौल। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। आरएनआर सलीमपुर स्कूल के बच्चे पनघट पानी कैसे जाऊं मैं राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल के विद्यार्थी देश भक्ति गीत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की छात्राएं मेरा दामन घोटेदार लाया मेरा भरतार, एसडीडी हाई स्कूल नारनौल के छात्र सास तेरा कहा ना मानू री बेटी ने दुनिया में लाऊंगी, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला के छात्र हो मैं तो छैल छबीली नार, गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल ढाणी किरारोद के विद्यार्थी दुनिया में एक बार आवण दे, मां कहकर रुक्का मारण दे मां व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की छात्राओं का राष्ट्रगान होगा।
Comments