प्रजातंत्र में वोट का बहुत बड़ा महत्व, भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया में श्रेष्ठ: सीजेएम प्रतिक जैन

Khoji NCR
2022-01-25 13:36:25

सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूंह। डालसा के सचिव प्रतीक जैन ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एडीआर स्थित काफ्रैंस हॉल में आयोजित बैठक में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश

है। लोकतंत्र की प्रणाली को मजबूत करने के लिये हमें अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिये तथा उस मत का प्रयोग भी धर्म, जाति व समुदाय से उपर उठकर अपने सयंम से सोच-समझकर करना चाहिये। सीजेएम ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी और चुनाव आयोग पिछले कईं वर्षों से निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवा रहा है। जिला में नये मतदाताओं के पंजीकरण की संख्या बढ़ी है, जिसके लिये चुनाव कार्यालय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों में वोट के प्रति जागरूकता आए और जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह अपना वोट अवश्य बनवाये। कानूनी सहायता के लिए डालसा के हेल्पलाइन नंबर 0 1267-271072 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डालसा के स्टाफ व बार के सभी पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News