एवीटी स्टॉफ हथीन ने चालक को अगवा कर व डकैती डालकर माल से लदे कंटेनर लूट मामले में संलिप्त चौथे आरोपी पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2022-01-25 13:34:55

आरोपी को पेश अदालत कर लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर मामले में पहले ही लूटा गया कंटेनर माल सहित पहले ही बरामद किया जा चुका है तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल हथीन/माथुर : एवीटी स्

टॉफ हथीन प्रभारी एसआई हाजर खान ने बताया कि 28 अगस्त 2020 को कुलदीप पुत्र जगदीश निवासी रोहाना जिला सोनीपत ने थाना गदपुरी में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि वह तथा उसके गांव का ही संदीप पुत्र पूरन गाडी नंबर HR-55-N-1828 कन्टेनर बंद बाडी पर बतौर चालक नौकरी करते है। 27 अगस्त 2020 को वह व संदीप उपरोक्त गाडी को स्वराज टैक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सीकरी से चाय की पत्ती भरकर रात्रि को हसनगढ रोहतक के लिए वाया पलवल सोहना चले थे जब वे गांव धतीर गंदा नाला के पास पहुंचे तो पीछे से एक दस टायर चालक ने उनकी गाडी के आगे ट्रक को लगा दिया और अज्ञात चार पांच व्यक्तियों ने हम दोनों को जबरदस्ती गाडी से उतारकर अपने ट्रक मे डालकर लात घुसो से बुरी तरह से पिटाई की और हमारी गाडी वह हम दोनों के फोन को लुट कर ले गये। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए लूटे गए ट्रक को माल सहित 30 अगस्त 2020 को हाथरस यूपी से बरामद किया गया। मामले में शामिल तीन आरोपियों रहीस पुत्र शेर मोहम्मद निवासी बिसंमबरा नूह मेवात हाल गांव गुराक्सर थाना हथीन, रिजवान उर्फ़ रज्जू पुत्र बदन गांव गुराक्सर थाना हथीन एवं काला उर्फ़ जावेद पुत्र कल्लू निवासी बिसंमबरा नूह मेवात को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा इनके खिलाफ चालान भी माननीय अदालत में दिया गया जो विचाराधीन न्यायालय है। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी एवीटी ने बताया कि मामले में संलिप्त चौथे आरोपी को एएसआई उपदेश के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 जनवरी 2022 को हथीन बस अड्डा से काबू किया जिसकी पहचान शाहिद पुत्र अख्तर निवासी कुकरचाटी थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई है। आरोपी को आज नियम अनुसार अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपि से वारदात में प्रयुक्त ट्रक की बरामदगी व फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों का पता किया जाएगा।

Comments


Upcoming News