एनालॉग सेंसर प्रणाली पर किया गया एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

Khoji NCR
2020-12-23 10:47:49

श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल) : जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी द

वी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लौहार माजरा में एनालॉग सेंसर की कार्यप्रणाली पर विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि यह एक दिवसीय वर्कशॉप कीनू (द फन लर्निंग क्लब) के सहयोग से आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को एनालॉग सेंसर की कार्यप्रणाली के विषय में विस्तार से समझाया गया। वर्कशॉप के मुख्य वक़्ता विशेषज्ञ अश्विनी धीमान ने बताया कि कीनू की स्थापना विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एसटीईएम ( विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित ) के बारे में जानने के लिए रोबोटिक्स और विज्ञान के साथ इस तरीके से की गई है कि विद्यार्थी परस्पर सीखने के लिए शामिल हो सकें। जयराम पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप विद्यार्थियों को रूम तापमान को कैसे मापे और फिर एलसीडी पर कैसे डिस्प्ले करें, बारे सिखाया गया। विद्यार्थियों ने पहले हार्डवेयर कनेक्शन किए और उसके बाद कोडिंग से खुद का तापमान मेजरमेंट डिवाइस बनाया, जो कमरे का स्टिक तापमान बताता है। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि यह डिवाइस ए सी व माइक्रोवेव ओवन इत्यादि में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। इस वर्कशॉप के अवसर पर प्रिंसिपल अंजु अग्रवाल, नीलम, हरप्रीत, सीनू, प्रोमिला व अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद थी।

Comments


Upcoming News