तावडू : उपमंडल के गांव सूंध की लडकी कंचन एनईईटी की परीक्षा पास कर 5०3 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 8387० रैंक हांसिल की। इस उपलब्धि से कंचन के परिवार, गांव सहित क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। क
चन ने बताया कि उसके पिता नवल सिंह सब इन्सपेक्टर आरपीएफ दिल्ली में नौकरी करते हैं। कंचन ने ऑल इण्डिया में एनईईटी की परीक्षा पास कर 5०3 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया में 8387० रैंक हासिल की और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुमारी कंचन सिंह को हरियाणा कोटे से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अगरोहा हिसार आबन्टित किया गया है। जिस कारण कंचन के परिवार, गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। कंचन के परिवार वालों ने मिठाईयां बांट कर खुशी जाहिर की।
Comments