तावडू में समस्याओं का अंबार, विधायक के निर्देशों के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्य, क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष।

Khoji NCR
2022-01-22 13:24:24

तावडू, 22 जनवरी (दिनेश कुमार): शासन के पास क्षेत्र की समस्याएं तो पहुंचती है, लेकिन प्रशासन कितना गंभीरता से समस्याओं को लेता है। इसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र के कई गांवों में देखने को मिल रहा

ै। जिससे क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। गत 17 जनवरी को सोहना-तावडू विधायक कुंवर संजय सिंह खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। जहां सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इन समस्याओं में कई समस्याएं बहुत पुरानी थी। जिनका समाधान करने के लिए विधायक ने अधिकारियों से कहा था। विधायक तावडू के बारे में भली भांति जानते हैं। पहले तो पंचायती जमीन को पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग की जमीन बता कर समस्या को दबाना चाहा, लेकिन विधायक जानते थे कि जमीन की पंचायत की है। गांव खोरी निवासी पहलवान ने सीएम विंडो में दी गई शिकायत में दर्शाया कि गांव खोरी कलां राष्ट्रीय राजमार्ग 919 से राजस्थान भिवाडी बार्डर पर लगता है व पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। जिसमें गांव खोरी कलां के सरपंच के परिवार वाले भी शामिल है। जिससे गांव में प्रतिदिन प्रदूषित केमिकल लाया जाता है, जिससे प्रदूषण फैलता है। वहीं कैमिकलों को जलाने के कारण साथ लगते चार पेट्रोल पम्पों के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो रहा है। वहीं कई बार हादसे भी हो चुके हैं। प्रदूष व बदबू के चलते यहां से निकलना भी दुभर हो गया है। यह समस्या 17 जनवरी को विधायक के सम्मुख रखी गई। उस समय स्थानीय एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने माना कि यह समस्या उनके संज्ञान में है और इस बारे संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर गांव सेवका निवासी सतीश, तारचंद, बसंत, राकेश, ओमप्रकाश, संदीप, मनोज, ओमपाल आदि ने विधायक को दी गई शिकायत में बताया कि तैय्यब ने शमशान की जगह पर अवैध कब्जा किया हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार मौखिक रूप से उसे कब्जा हटाने को कहा। उसने 2 बार समय मांग कर भी कब्ज नहीं हटाया। कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने उसे कब्जा खाली करने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक से समस्या के समाधान की मांग की है। विधायक ने स्थानीय एसडीएम को समस्या के समाधान के लिए लिखित पत्र दिया। हद तो तब हो गई, जब गांव के ओमपाल नामक व्यक्ति अपने साथियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम से मिलने पहुंचे। लेकिन एसडीएम नहीं मिल पाए। जिस पर उन्होंने रीडर से अपनी शिकायत के बारे में पूछा तो रीडर ने रजिस्टर देख कर कहा कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं है। अब क्षेत्रवासी यह कहते नहीं थकते कि शासन तो क्षेत्र की समस्याएं निपटाना चाहता है, लेकिन प्रशासन सरकार की छवि धूमिल करने पर तुला पडा है। वहीं तीसरी ओर विधायक के सम्मुख गांव खोरी कलां के विजय नगर से गाय चोरी होने का मामला भी पहुंचा। जिस पर प्रशासन से उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने की बात रखी। लेकिन समस्याएं जस के तस बनी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन समस्याओं के समाधान में तनिक भी रूचि नहीं दिखा रहा। जिससे क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष तो पनप ही रहा है साथ में क्षेत्रवासियों द्वारा कहा गया कि ऐसे प्रशासन को क्या फायदा। विधायक कुंवर संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन की ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी डयूटी उत्तराखंड में लगाई हुई है। वहां से लौटने के बाद लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र की किसी भी समस्या के समाधान में देरी उन्हें बिल्कुल बर्दाशत नहीं है।

Comments


Upcoming News